श्रीनगर: गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले ही सोशल मीडिया पर मौजूदगी संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा।

उमर ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, ‘‘वह 2002 में मुख्यमंत्री बने। फेसबुक 2004 में शुरू हुआ और ट्विटर 2006 में। तो कोई और प्लेटफॉर्म रहा होगा।’’

प्रधानमंत्री ने रविवार को अमेरिका के कैलीफोर्निया में फेसबुक मुख्यालय के दौरे के समय कहा था कि जब वह सोशल मीडिया पर आये थे तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनेंगे, बल्कि वह केवल दुनिया को जानने की जिज्ञासा रखते थे।