मिना: हज के दौरान भगदड़ में शहीद होने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। वहीं, इस सालाना हज यात्रा में अब तक 782 लोगों के शहीद होने की पुष्टि हुई है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, हज के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या 35 पहुंच गई है। कुछ और शवों की पहचान की जानी है। उन्होंने कहा, हम पहचान के लिए लापता हज यात्रियों के रिश्तेदारों और टूर ऑपरेटर को लेकर जाने में मदद कर रहे हैं।

इससे पहले विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, मक्का में मौजूद हमारे अधिकारी सूचना प्राप्त करने और लापता श्रद्धालुओं का पता लगाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा दूतावास मृतकों की पहचान की पुष्टि करने और शवों को प्राप्त करने की प्रक्रिया की औपचारिकताएं तेज करने के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। हज में 180 से अधिक देशों से करीब 20 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। भारत से 1.5 लाख लोगों ने हज किया।