लखनऊ: अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रदेश प्रवक्ता रामराज शर्मा के आवास पर एक विशेष बैठक कर बढ़ई जाति कि प्रतिनिधित्व के लिये  विश्राम शर्मा संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश सरकार मे शामिल करने कि एक स्वर मे पुरजोर मांग के गयी। 

बैठक मे उत्तर प्रदेश सरकार पर बढ़ई जाति कि शासन सत्ता मे भागीदारी कि उपेक्षा का भी आरोप लगाया गया और अपनी उग्र तेवर दिखाते हुए चेतावनी भी दी  गयी कि अगर बढ़ई जाति का प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश सरकार मे नही किया गया तो आगामी चुनाव 2017 मे इसका खामियाज़ा भुगतना होगा 

युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विनोद शर्मा ने बताया कि 15 नवम्वर  से प्रदेश के सभी जिलो मे रैलियां कि जायेगी जिसकी शुरुआत कुशीनगर जिले से होगी और 19 सुत्रीय मांगपत्र को उत्तर प्रदेश सरकार/केंद्र सरकार से मनवाने के लिये दबाव बनाया जायेगा