न्यूयॉर्क। जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में यूएन हैडक्वारर्स में सतत विकास के मुद्दे पर भाषण के रहे थे, ठीक उसी वक्त बाहर करीब 200 सिख भारत विरोधी और मोदी विरोधी नारे लगा रहे थे। इन सिखों ने सिख फॉर जस्टिस के बैनर तले आरोप लगाया कि पंजाब में मानवीय अधिकारों का अतिक्रमण हो रहा है। सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के बैनर तले 200 से अधिक सिखों ने पंजाब में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया और अलग खालिस्तान के लिए 2020 में जनमत संग्रह कराए जाने की मांग की।