जयपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं को राजनीति में सफलता के लिए सभी को साथ लेकर चलने की नसीहत देते हुए कहा कि बिना सहयोग के सफल नहीं हो सकते है, चाहे कितनी बड़ी लड़ाई लड़ ले।

यादव शुक्रवार को यहां अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं से कहा ‘राजनीति का रास्ता बडा अलग, टेढ़ा मेढा, ऊंचा नीचा है, कब गड्ढा हो पता ही नहीं चलता। चाहे वो आरक्षण की बात हो, चाहे समाज में आगे बढने की। यदि कोई लड़ाई जीतनी है, तो हमे दिल बड़ा रखना पड़ेगा चाहे अरुण यादव को मध्य प्रदेश का या सांसद पूनम को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाना हो।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम तो चाहते है कि आप भी मुख्यमंत्री बनो लेकिन दिल चौड़ा रखना पड़ेगा जब तक हम लोगों को जोड़ेंगे नहीं अपने साथ नहीं लेंगे हम जीत नहीं सकते।