प्रदेश सरकार न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन कर उचित विधिक कार्यवाही करेगी

लखनऊ:प्रदेश सरकार न्यायमूर्ति  विष्णु सहाय न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। रिपोर्ट के अध्ययन के पश्चात उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। 

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति श्री विष्णु सहाय की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन राज्य सरकार द्वारा किया गया था। न्यायमूर्ति श्री सहाय ने कल अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर में हुई घटना के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि विधान सभा के आगामी सत्र में रिपोर्ट को सभा पटल पर रखा जाएगा। 

प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एवं अभिसूचना तंत्र को मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही, साम्प्रदायिक सद्भाव बढ़ाने के प्रयास भी किए जाएंगे।