श्रेणियाँ: लखनऊ

पंचायत चुनाव नौ अक्टूबर से

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ अक्टूबर से होंगे। प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरण में होंगे और इसकी अधिसूचना जारी होते ही आज से प्रदेश में चुनाव आचार संहित लागू हो गई है। चुनाव नौ, 13, 17 व 29 अक्टूबर को होंगे। इनके परिणाम एक नवंबर को आ जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने आज जिला पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के चुनाव की अधिसूचना आज जारी की। नोएडा को छोड़कर पूरे प्रदेश में चुनाव होंगे। मतदान का समय प्रात: सात बजे से सांय पांच बजे तक रहेगा। यह चुनाव 77, 576 सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा 3112 जिला पंचायत सीटों पर होगा। इन चुनावों में 70 फीसदी लोकल पुलिस चुनाव ड्यूटी पर रहेगी। चुनाव में खर्च की सीमा 1.50 लाख रुपया की गई है। इस बार दो करोड़ 13 लाख नये मतदाता मतदान करेंगे। प्रदेश से कुछ 11 करोड़ 36 लाख लोग मतदान करेंगे। इनमें 18 से 35 वर्ष उम्र के 51.70 प्रतिशत मतदाता हैं। पुरुष 53.33 तथा महिलाएं 46.67 प्रतिशत हैं। जिला पंचायत चुनाव की खर्च सीमा 75 हजार से 1.5 रुपया की गई है। चुनाव के क्षेत्र में 48 घंटे पहले हर फेज में शराब बिक्री पर रोक लगेगी। बीडीसी का चुनाव का खर्च 25 से 75 हजार रुपया किया गया है। इस चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर आयोग विशेष ध्यान देगा। सरकारी योजनाओं पर आचार संहिता की रोक नहीं होगी। आचार संहिता की वजह से विकास कार्य प्रभावित नही होंगे। प्रदेश में विकास कार्य पूर्व की भांति जारी रहेंगे। पंचायत चुनाव की आचार संहिता सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र पर लागू है।

इस बार चुनाव जिलेवार नहीं बल्कि ब्लॉक वार होगा। हर जिले में चार चरण में चरणों में पंचायत होगा। यह चुनाव ब्लॉक व जिला पंचायत वार्ड के आधार पर होगा। पहले चरण में पहले चरण में 74 जिलों के 218 ब्लॉक में चुनाव होगा। इसके साथ 74 जिलों के 921 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 73 जिलों के 203 ब्लॉक में तथा दूसरे चरण में 73 जिलों में 892 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव होगा। तीसरे चरण में 74 जिलों के 208 ब्लॉक में तथा 74 जिलों में 890 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव होगा। चौथे चरण में 74 जिलों के 109 ब्लॉक में तथा 843 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव होगा।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024