श्रेणियाँ: राजनीति

सिर्फ सूट-बूट वालों से मिलते हैं पीएम मोदी

एक चाय वाले के कपडे आहिस्‍ते-आहिस्‍ते बेहतर होते गए: राहुल 

पटना: कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में चुनाव प्रचार का आग़ाज़ करते हुए पश्चिमी चंपारण में रैली की। राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कुछ वक्‍त पहले मैंने संसद में सूट-बूट की सरकार की बात उठाई। मैंने बताया कि यह गरीबों की नहीं, सूट-बूट की सरकार है।’ राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘मोदी जी को अगर रोजगार की बात करनी है तो वे युवाओं और मजदूर वर्ग से जाकर बात करें। स्‍वच्‍छ भारत की बात करनी है तो वे सफाई करने वालों से बात करें।’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मोदी जी पहले चाय वाले थे और आहिस्‍ते-आहिस्‍ते उनके कपड़े बेहतर होते गए। जब वे प्रधानमंत्री बने तो उन्‍होंने 15 लाख का सूट पहन लिया। पीएम मोदी गरीबों से नहीं, बल्कि सूट-बूट वालों से मिलते हैं।’

उन्‍होंने कहा, ‘मोदी सरकार आपसे जमीन छीनकर आपको रोजगार देना चाहती है। एक साल पूरा होने पर भी मोदी सरकार ने किसी को रोजगार नहीं दिया।’ उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री रमन सिंह, शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे के अलावा सुषमा स्‍वराज पर भी सवाल उठाए। राहुल ने कहा ‘हमने महागठबंधन इसलिए बनाया ताकि सूट-बूट वाले लोगों और इनकी सरकार से बिहार की जनता को बचाया जा सके। यहां बीजेपी की सरकार आने पर दिल्‍ली और गुजरात से सूट-बूट वाले आकर लोगों से उनकी जमीनों को छीनेंगे।’ 

राहुल गांधी ने घोषणा करते हुए कहा कि ‘हम युवाओं को पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये देंगे।’ उन्‍होंने कहा, ‘आरएसएस और बीजेपी के लोग गरीब को अज्ञानी समझते हैं। बीजेपी वाले गरीबों से गले नहीं मिलना चाहते ताकि इनके सूट-बूट गंदे न हों।’

रैली में मंच पर राहुल के साथ पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार, जदयू सांसद केसी त्‍यागी और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्‍वी यादव भी मौजूद थे।

पश्चिमी चंपारण में रैली स्‍थल पर पहुंचने से पहले राहुल पटना पहुंचे। यहां पटना में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, जिसके बाद राहुल गांधी पश्चिमी चंपारण के लिए रवाना हुए। इस रैली में पूरी तरह से वन मैन शो देखने को मिला, क्योंकि महागठबंधन में कांग्रेस के साथी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इस रैली में शामिल नहीं हुए।

लालू और नीतीश की राहुल की रैली में गैरहाज़िरी पर बिहार कांग्रेसके अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सफ़ाई देते हुए कहा ‘वे दोनों टिकट बंटवारे के काम में व्यस्त हैं इसलिए रैली में नहीं आ पा रहे हैं। इसका कोई और राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।’

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024