जुबा: दक्षिण सूडान में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम 186 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि घटना बुधवार को राजधानी जुबा से करीब 250 किलोमीटर दूर मरीदी के करीब एक सड़क पर तब हुई जब भीड़ टैंकर से तेल भरने की कोशिश कर रही थी।

दक्षिण सूडान के सूचना मंत्री माइकल माकुई ने संवाददाताओं को बताया, प्राप्त सूचना के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 186 हो गई है। घायलों की संख्या इससे कहीं अधिक है। हमें अब तक इनकी सही संख्या ज्ञात नहीं हो पाई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इससे पहले उन्होंने 150 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति सालवा कीर ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

उन्होंने बताया, आज से तत्काल प्रभाव से सभी झंडे आधे झुके रहेंगे। राष्ट्रपति और सरकार ने पीड़ितों के परिजनों के लिए दिल से संवेदना जताई है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक सीमित साधनों और दर्द निवारक दवाइयों की कमी के बीच डॉक्टरों को झुलसे लोगों के उपचार में जूझना पड़ रहा है।