श्रेणियाँ: लखनऊ

अल्पसंख्यकों व उत्तर भारतीयों के साथ खड़ी है सपा

उपराष्ट्रपति के पक्ष में उतरे  शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ- वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं सपा के प्रमुख प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव ने केन्द्रीय सरकार की सहयोगी शिवसेना की फासीवादी कार्यप्रणाली और भारतीय जनता पार्टी की चुप्पी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजग अल्पसंख्यकों में भय पैदा करना बंद करे, इससे देश की अखण्ड़ता एवं सामाजिक समरसता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में जैन समुदाय को चिढ़ाने व डराने के लिए जान-बूझ कर तात्कालिक रोक के बावजूद उनके पूजा स्थल के सामने मांस बिक्री करना दुःखद हैं और इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा की खामोशी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरे प्रकरण से भाजपा और शिवसेना का अल्पसंख्यक विरोधी तथा फासीवादी रवैया उजागार होता है। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को परेशान करने के लिए वहां की फड़नवीस सरकार ने नित नये गरीब विरोधी कानून बना रही है। आटो चालक के लाइसेंस के लिए मराठी भाषा को अनिवार्य करने से उत्तर भारतीय विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के गरीबों की रोजी-रोटी पर नकारात्मक असर पड़ेगा। समाजवादी पार्टी भाजपा, आरएसएस और शिवसेना को आगाह करती है कि ऐसे कार्य न करे जिससे गरीबों के रोजगार पर कुठाराघात हो और समाजिक सद्भाव बिगड़े। सपा नेता ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों पर अत्याचार हो रहा है और प्रधानमंत्री अपनी यात्राओं के दौरान इन सवालों को उठाने की बजाए वे बातें कर रहे हैं जिससे देश की गरीब जनता का कोई सरोकार नहीं हैं। उन्हें सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के हित के अलावा किसी से कोई मतलब नहीं रह गया है। श्री यादव ने विश्व बैंक की हालिया प्रकाशित रिर्पोट का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापार एवं व्यवसाय के लिए वातावरण में सापेक्षिक रूप से काफी सुधार हुआ है और प्रान्त की प्रति व्यक्ति आय गत तीन वर्षों में दोगुनी बढ़ी हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या के साथ-साथ निवेश भी काफी बड़ा है। उपराष्ट्रपति डा0 हामिद अंसारी का बचाव करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा उपराष्ट्रपति महोदय का पन्थनिरपेक्षता एवं भारतीय लोकजीवन के उदात्त मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता जगजाहिर है। आरएसएस और भाजपा के नेताओं द्वारा उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर गलत व हल्की टिप्पणी करना अनुचित है। 

श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों विकास एवं निर्माण के प्रति केन्द्र सरकार का रवैया नकारात्मक हैं। मांग एवं जरूरत के अनुरूप उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए जो राशि उत्तर प्रदेश को दी हैं वो बहुत कम है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024