लीड्स । ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में पहले अलग तरीके से आउट होने पर विवाद हुआ और अब अलग अंदाज में पकड़े कैच ने विवाद खड़ा कर दिया। हालांकि क्रिकेट के नियमों के हिसाब से दोनों आउट बिल्कुल ठीक थे।

लीड्स में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अजीब तरीके से इंग्लैंड के प्लंकेट का कैच पकड़ा। इस कैच में खास बात ये है कि मैक्सवेल कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन से बाहर चले गए और बाहर ही उनके हाथ में गेंद आई। हालांकि इस दौरान उनके पैर हवा में ही रहे।

बता दें कि पहले के नियमों के हिसाब से ये कैच नहीं माना जाता लेकिन अक्टूबर 20013 में बदले नियमों के तहत फील्डर रस्सी के बाहर भी हवा में गेंद पकड़ सकता है। दिलचस्प बात ये है कि कैच पकड़ने वाले मैक्सवेल को ही ये नया नियम पसंद नहीं है।