MIM ने बिहार से चुनाव लड़ने का किया एलान 

नई दिल्ली। एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। ओवैसी ने कहा है कि वो सीमांचल के चार जिलों में चुनाव लड़ेंगे।

फिलहाल उन्होंने ये नहीं बताया है कि वो कितनी सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे। ओवैसी ने आरोप लगाया कि तमाम दलों ने सीमांचल की अनदेखी की है, जिसकी वजह से इस इलाके में गरीबी दूर नहीं हुई और पूरा इलाका पिछड़ा हुआ है।

ओवैसी के बिहार चुनाव में कूदने से महागठबंधन के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। कहा जा रहा है कि ओवैसी के चुनाव लड़ने से फायदा बीजेपी गठबंधन को ही होगा।