श्रेणियाँ: लखनऊ

लेखपाल भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में: पाठक

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा अखिलेश राज में नौकरियों की सुचिता पर लगातार प्रश्न खड़े हो रहे है ? प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार की नियत में ही खोट है पहले परीक्षा में सक्षात्कार के अंको को 10 से बढ़ाकर 20 किया गया अब दागी और दागदार विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि परीक्षाओं की सुचिता बनी रहे इस दिशा में ठोस प्रयास हो।

उन्होंने कहा 13 सितम्बर को राज्य में होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है पहले परीक्षा के नियमों में फेरबदल अब परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में मनमानी तमाम अशंकाओं को जन्म देती हैं। राजधानी लखनऊ में जिन 113 परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है उनमें ज्यादातर प्राइवेट स्कूल है। 113 में केवल 8 सरकारी विद्यालय है शेष सभी प्राइवेट स्कूल है। पहले भी प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाने के कारण पीसीएस तक की परीक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए। यहां तक की 29 मार्च 2015 को आयोजित हुई यूपीपीसीएस की परीक्षा के दौरान कक्ष निरिक्षकों ने समय से पहले पेपर का पैकेट खोल मोबाइल से फोटो खींचा वाटसप के जरिये पेपर दूसरों को भेजकर लीक कर दिया गया। जब जांच हुई तो पता चला कि उस विद्यालय की मान्यता तक नहीं है।

श्री पाठक ने कहा कि सामान्य तौर पर परीक्षाओं के लिए सबसे पहले राजकीय विद्यालय उसके बाद अनुदानित और इसके बाद अगर परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है तो फिर अच्छी छवि वाले निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र इन शर्तो के साथ बनाया जाता है कि वहां तक आवागमन के साधन अच्छे हो। अखिलेश राज में अनुदानित स्कूलों के बजाय निजी कालेज को ही प्राथमिकता है। यही कारण है कि 2014 में आईटीआई की परीक्षा में छात्र मोबाइल और किताब रखकर नकल कर रहे थे। जब समाचार पत्रों ने खबर प्रकाशित किया तो परीक्षा केन्द्र को डिवार करने की बात कही गयी थी किन्तु लेखपाल भर्ती परीक्षा में वे विद्यालय भी केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने कहा कि बड़े मेहनत और परिश्रम से बेरोजगार नौजवान परीक्षा की तैयारी करता है, सरकारी लापरवाही, पेपर लीक जैसी घटना होने से उसे दोहरी मार पड़ती है। जहां उसे एक ओर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है वहीं उसे निराशा भी मिलती हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आयी अखिलेश सरकार की नीतियों के कारण राज्य में लाखों पद रिक्त है, बेरोजगार नौकरियों की दरकार में सड़क पर घूम रहे है। जहां कही नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू होती है वहां शुरूआत से ही सरकार अपने लोगों की भर्ती हो की नीति पर चलने लगती हैं जिसके कारण ज्यादातर नियुक्तियांें के मामले न्यायालय में लम्बित हैैै। उन्होंने आगामी 13 सितम्बर को होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा की सुचिता बनी रहे इसके लिए कठोर कदम उठाये जाने की मांग की।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024