भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इसी साल महिला डबल्स का विम्बलडन ख़िताब जीता है।

टॉप सीड सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने चाइनीज़ ताइपेइ की युंग जैन चैन और हाओ चिंग चैन की जोड़ी को 7-6, 6-1 से हरा कर टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली। सेमीफ़ाइनल में सानिया-हिंगिस की टक्कर इटली की फ़्लाविया पानेता और सारा इर्रानी की जोड़ी से होगी।

सेमीफ़ाइनल में टॉप रैंकिंग वाली सानिया-हिंगिस की जोड़ी का पलड़ा भारी माना जा रहा है। फ़्लाविया पानेता और सारा इर्रानी की जोड़ी को टूर्नामेंट में 11वीं रैंकिंग हासिल है।

क्रोएशिया के डिफ़ेंडिंग चैंपियन मारिन चिलिच ने फ्रांस के जो विल्फ़्रेड सोंगा को 6-4, 6-4, 3-6, 6-7, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। डिफ़ेंडिंग चैंपियन चिलिच हालांकि पहला दो सेट जीत गए थे लेकिन सोंगा ने अगले दो सेट जीतकर मैच में वापसी की और पांचवां सेट 6-4 से अपने नाम कर लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली।