मुंबई: डॉलर की तुलना में रुपये के लुढ़कने से शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 24893 पर बंद हुआ और निफ्टी 96 अंक गिरकर 7,558 पर बंद हुआ।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.53 बजे 28.59 अंकों की गिरावट के साथ 25,173.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,643.50 पर कारोबार करते देखे गए। 4 जून, 2014 के बाद यह पहला मौका है जब सेंसेक्स इस स्तर पर पहुंच गया है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.08 अंकों की तेजी के साथ 25,302.98 पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.80 अंकों की तेजी के साथ 7,685.85 पर खुला।