सोमवार को डॉलर के मुकाबले रूपए में बड़ी गिरावट देखी गई। शुरूआती कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया 32 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ ही रूपया दो साल के निचले निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल एक डॉलर की कीमत 66.78 तक जा पहुंची है। शुक्रवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 66.46 के स्तर पर बंद हुआ था।

विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी के चलते ये गिरावट आई है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से डॉलर की निरंतर मांग और विदेशी कोषों द्वारा पूंजी निकासी बरकरार रहने से रूपए पर दबाव पड़ा। उन्होंने बताया कि हालांकि शेयर बाजार में शुरूआती तेजी से डॉलर के मुकाबले रूपये में गिरावट पर लगाम लगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपए में यह गिरावट अभी बनी रहेगी।