लखनऊ: यहाँ नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में शेरनी वसुन्धरा ने 01 सितम्बर को 04 शावकों को जन्म दिया था। आज सभी शावक स्वस्थ एवं चैतन्य दिखाई दे रहे हैं। बच्चों का कुछ साइज भी बढ़ा दिखाई दिया। माॅं वसुन्धरा द्वारा भी इनकी काफी प्यार से देखभाल की जा रही है। माॅं वसुन्धरा सभी शावकों को बड़े ही प्यार से दूध पिला रही है एवं षावक भी दूध पी रहे हैं। आज शाम को वसुन्धरा द्वारा अल्प मात्रा में भोजन भी किया गया।  

प्राणि उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि माॅं तथा शावकों पर नजर रखने के लिए 03 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये हैं जिन पर प्राणि उद्यान के निदेशक, अधिकारियों, डाॅक्टरों एवं कीपरों द्वारा सघन निगरानी रखी जा रही है। बाड़े के पास में सिर्फ एक रेगुलर विशेष  कीपर की ड््यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी को भी वहाॅं पर जाने की इजाजत नही है, जिससे माॅं तथा शावकों को किसी भी प्रकार का संक्रमण होने की संभावना न रहे। बाड़े के पास आज सुरक्षा की चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी जिससे कोई भी बाड़े के पास न जा सके और माॅं एव बच्चों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो।