लखनऊ: श्री जय नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ, में शिक्षक दिवस पर पूर्व विशिष्ट छात्रों एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का अभिनन्दन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र प्रो0ए0पी0 तिवारी, अधिष्ठाता, अकादमिक एवं सलाहकार कुलपति, डा0शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ, डा0 आर0सी0मिश्रा, पूर्व प्रभारी, विज्ञान संकाय, श्री जयनारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डा0सुधीश चन्द्रा, प्राचार्य, बी0एस0एन0वी0पी0जी0 कालेज, प्रो0के0के0अग्रवाल, भूगर्भ विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं प्रो0 सोमेश शुक्ला, अध्यक्ष, वाणिज्य संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय, को स्मृति- चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा0एस0डी0शर्मा ने अतिथियों एवं प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्र/छात्राओं का स्वागत करते हुये उन्हें महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास हेतु सक्रिय भूमिका प्रदान करने का आवाहन किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के पूर्व छात्र प्रो0ए0पी0तिवारी ने महाविद्यालय के गौरवमयी परम्पराओं एवं आदर्श शिक्षकों का स्मरण करते हुये सम्मानित छात्र/छात्राओं को सांस्कृतिक मूल्य आधारित शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में कला, वाणिजय, विज्ञान, बी0बी0ए0 एवं विधि संकाय के सत्र 2014-15 के प्रथम एवं द्धितीय वर्ष के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण लगभग 250 छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता श्री बी0एन0मिश्र, अध्यक्ष, प्रबन्ध-समिति तथा द्वितीय सत्र की अध्यक्षता श्री जी0सी0शुक्ल, मन्त्री/प्रबन्धक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की आई0क्यू0ए0सी0 के संयोजक डा0आलोक मिश्र द्वारा किया गया । इस अवसर पर डा0अरूण मिश्र, डा0के0के0शुक्ला, डा0एम0एस0गोयल, डा0विवेक सिंह, डा0एस0एल0खान, डा0समन खान, एवं अन्य अनेक गणमान्य शिक्षक तथा छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0एस0सी0 हजेला ने किया।