प्रदर्शनकारियों ने पांच विधायकों का घर जलाया, कर्फ्यू  नाफ़िज़ 

चंद्रचूड़ानगर: विधानसभा में पास तीन बिलों के खिलाफ भड़की हिंसा में मणिपुर के चुड़ाचंद्रपुर में तीन लोगों की मौत हो गई है। इलाक़े में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसा में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और पांच विधायकों के घर में आग लगा दी है। दो लोगों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है जबकि एक व्यक्ति की हत्या एक विधायक के समर्थकों ने कर दी, जिसका घर जला दिया गया था।

खबरों के मुताबिक, स्थानीय लोग सोमवार को विधानसभा में पारित भूमि राजस्व विधेयक से गुस्से में हैं। इस कानून के मुताबिक, गैर- आदिवासी अब आदिवासियों की जमीन खरीद सकते हैं। लोगों को इस बात का गुस्सा था कि मंत्रियों और विधायकों ने भूमि विधेयक का विरोध नहीं किया और उसे पारित होने दिया।