लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0पी0 नड्डा को अवगत कराया है कि केन्द्र सरकार द्वारा जनपद चन्दौली में कैन्सर अस्पताल खोलने का निर्णय लिए जाने पर राज्य सरकार जिला अस्पताल परिसर में आवश्यकतानुसार भूमि का प्रबन्ध कर सकती है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि चन्दौली जिला अस्पताल परिसर में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। केन्द्र सरकार जिला चिकित्सालय परिसर में उच्चस्तरीय कैन्सर संस्थान की स्थापना पर विचार कर सकती है तथा चन्दौली में मेडिकल काॅलेज के साथ ही, कैन्सर यूनिट की स्थापना पर भी विचार किया जा सकता है। 

श्री यादव ने उल्लिखित किया है कि यह पत्र चन्दौली संसदीय क्षेत्र के सांसद डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय के संलग्न पत्र के अनुक्रम में लिखा गया है, जिसके द्वारा श्री पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से चन्दौली जिला चिकित्सालय में एक उच्चस्तरीय कैन्सर अस्पताल खोले जाने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह करने का अनुरोध किया था।