लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। यह ड्यूटी राज्य कर्मचारी करेंगे। पारदर्शिता कायम रखने के लिए चुनाव ड्यूटी ऑनलाइन लगायी जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन कार्यालय को यह निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस बार पंचायत चुनाव में केंद्रीय सेवाओं जैसे बैंक, बीमा, डाक विभाग सहित पांच विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए इस बार ड्यूटी में मनमानी नहीं चलेगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए ऑनलाइन ड्यूटी लगाने का फैसला किया है ताकि पारदर्शिता बनी रही।