लखनऊ। कोलकाता में होने वाली कैल मीट में हिस्सा लेने के लिए ला मार्टिनियर कालेज के 24 तैराकों की दल सोमवार की सुबह रवाना हो रहा है। इस प्रतिष्ठित मीट में ये तैराक विभिन्न इवेंट में हिस्सा लेंगे। सभी इवेंट में तैराकों द्वारा प्राप्त किए गए स्थानों के आधार पर अंक मिलेंगे। इसके आधार पर चैंपियनशिप का निर्धारण होगा। तैराकी के अलावा  फुटबाल व बास्केटबाल की भी टीमें हिस्सा लेंगी।

ला मार्टिनियर कालेजों के बीच होने वाली इस मीट में लखनऊ व कोलकाता की बालक व बालिका टीम हिस्सा लेती हैं। यह मीट एक बार लखनऊ और एक बार कोलकाता में होती है। पिछली बार यह लखनऊ में हुई थी। इस बार कोलकाता में होगी।  टीम के कप्तान अहमद फराज जफी ने बताया कि अब तक इस मीट की तैराकी प्रतियोगिता में सात बार लखनऊ और 48 बार कोलकाता चैंपियन बना है। इस बार हमने जोरदार तैयारी की है। उम्मीद है कि चैंपियन बनकर लौटेंगे।

टीम इस प्रकार है 

सीनियर वर्ग. अहमद फराज जफी ;कप्तानद्ध व अर्चित सक्सेना।

जूनियर वर्ग.  नीलांश गुप्ताए शाश्वत कुमारए शिवांश मिश्राए विशाल सिंहए चिन्मय श्रीवास्तवए अदनान अहमदए आकाश सिंह तोमरए चैतन्य शुक्लाए अनन्य शुक्ला।

कोल्ट.  अन्वय मिश्राए आर्यन आहुजाए केशव सरकारए राजवीर अवस्थीए जैसन डीण् नैसियोए अबरध्वज चौहानए प्रियांश मिश्रा।

अतिरिक्त दृ फ्रीडी जोजेफए उमर मोबिनए देवेश जायसवालए आशुतोष रायए कार्तिकेय गुप्ता व एरान तियान।

 

कोच : नफीस अहमद।