नई दिल्ली। सरकार की कोशिशों के बावजूद भी प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्याज की कीमतें इस साल की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच चुकी है जिससें प्याज खाने वालों के आंसू निकल रहे हैं।

दुकानदारों के मुताबिक मंडियों प्याज की आवक कम होने से भाव निरंतर बढ़ता जा रहा है। मांग और पूर्ती के बीच में काफी अंतर होने के कारण प्याज के भाव अभी हो बढ़ सकते हैं।

खबर है कि दिल् ली की ओखला मंडी में प्याज थोक भाव में 56 से 60 रूपए किलो में बिक रहा है। इस वजह से माना जा रहा है कि खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में अब और बढ़ावा हो सकता हैं। वहीं रिटेल में प्याज के भाव 80 रू पए प्रतिकिलो तक पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि एक ही हफ्ते में प्याज के भाव थोक मंडी में 10 रूपए किलो से ज्यादा बढ़ गया है। वहीं मंडी प्याज की आपूर्ति पिछले हफ्ते से कम हो रही है। कहा जा रहा है बारिश की वजह से भी प्याज की आपूर्ति पर असर पड़ा है। खबर है कि दिल्ली में प्याज महाराष्ट्र से मंगवाया जा रहा है।