गॉल। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के लिए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम के सात विकेट गिरे चुके हैं और स्कोर 100 के पार भी नहीं पहुंचा है। श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी रंगना हेराथ और थारिंदू कौशल ने सातों विकेट लिए हैं। समाचार लिखे जाने तक भारत ने सात विकेट खोकर 70 रन बना लिए थे। उसे अभी भी जीत के लिए 106 रन चाहिए।

चौथे दिन 176 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। नाइट वाचमैन ईशांत शर्मा को रंगना हेराथ ने अपना दूसरा शिकार बना वापिस भेजा। कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा भी हेराथ की फिरकी में फंस गए। वे केवल चार रन बना पाए। रोहित पहली पारी में भी असफल रहे थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली को थारिंदू कौशल ने केवल तीन रन पर आउट कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। साहा और हरभजन भी जल्दी  बने इससे पहले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 5 रन बनाकर मैच के तीसरे ही दिन पवैलियन लौट गए थे।