लखनऊ: फैशन निटेड फैब्रिक्स एवं गार्मेंट उत्पादक भंडारी होजरी एक्सपोटर््स लि. (बीएचई)  ने 30 जून 2015 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपनी वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। 

वित्तवर्ष 16 की पहली तिमाही के लिए कंपनी की आय वार्षिक आधार पर 153 प्रतिशत बढ़कर 47.07 करोड़ रू हो गई है, जो गत वर्ष की समान अवधि में 18.64 करोड़ रू थीं। इन कुल आय में से निटेड फैब्रिक्स का योगदान करीब 80 फीसदी है, शेष योगदान निटेड गार्मेंट से है। 

वित्तवर्ष 16 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्व लाभ वार्षिक 154 फीसदी सुधरकर 2.03 करोड़ रू हो गया है, जो वित्त वर्ष 15 की पहली तिमाही में 0.80 करोड़ रू था। तिमाही का शुद्व लाभ वित्त वर्ष 15 में हासिल पूरे साल के शुद्व लाभ के बराबर है। 

तिमाही के लिए ईबीआईडीटीए वार्षिक 116 प्रतिशत तक बढ़कर 5.11 करोड़ रू है, जबकि वित्त वर्ष 15 की पहली तिमाही में यह 2.36 करोड़ रू था।