काबुल: अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में दो अलग बम धमाकों में 40 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हो गए हैं।  शुक्रवार की शाम को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को विस्फोट से उड़ा लिया जिसमें लगभग 20 प्रशिक्षु अधिकारी मारे गए।  इसके बाद हवाई अड्डे के पास गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।  तालिबान ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमले की ज़िम्मेदारी ली है। 

इससे पहले, शाह शाहिद इलाके के सैन्य ठिकाने में एक ट्रक में धमाका हुआ जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 250 लोग घायल हुए हैं।  इनमें से ज़्यादातर लोग टूटे शीशों के कारण घायल हुए हैं।  जिस जगह धमाका हुआ, वहाँ एक बड़ा गड्ढा हो गया था।  ये भी आशंका जताई जा रही है कि धमाके के कारण तबाह हुई कई इमारतों के मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि धमाके में ज़्यादातर आम लोग मारे गए हैं। 

अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ गनी ने संकेत दिया है कि ये हमले तालिबान के अंदर नेतृत्व के मामलों से जुड़े विवादों को छिपाने की कोशिश में किए गए हैं।