लखनऊ: आईडीबीआई बैंक, नई पीढ़ी की एक पीएसयू बैंक, ने अपनी शाखाओं में शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण और ऑटो लोन जैसे अपने स्ट्रक्चर्ड रिटेल एसेट (एसआरए) ऋण के लिए एक नया लोन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम का शुभारंभ किया. यह फिलहाल संपत्ति के बदले गृह ऋण और ऋण के मौजूदा लोन प्रोसेसिंग सिस्टम के अतिरिक्त है. इस प्रकार सभी एसआरए लोन ऑनलाइन सुविधा के साथ डिजीटाइज्ड हो गए है. यह प्रणाली लोन के प्रोसेसिंगध्मंजूरी और वितरण को मानकीकरण प्रदान करेगा. यह सिस्टम (प्रणाली) इन लोन के लिए समय मेँ कमी लाएगा और ग्राहकों की खुशी को बढाएगा. यह कदम डिजिटलीकरण और प्रक्रिया के मानकीकरण की दिशा में बैंक की प्रतिबद्धता को दिखाता है.