रियाद। सऊदी अरब में गुरूवार को एक आत्मघाती हमलावर ने एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें 10 पुलिसकर्मी तथा मस्जिद के तीन कर्मचारी मारे गए, जबकि नौ अन्य कर्मचारी घायल हो गए। यह भीषण घटना आसिर प्रांत की राजधानी अभा की है।

सऊदी अरब में मई से लेकर अब तक यह तीसरा आत्मघाती हमला है। इससे पहले के विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने का दावा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) कर चुका है। सूत्रों के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब लोग नमाज पढ़ रहे थे। हमले में जिस मस्जिद को निशाना बनाया गया, उसका ज्यादातर इस्तेमाल सुरक्षाबल के विशेष जवान इस्तेमाल करते हैं।

गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने बताया कि हमले में शहीद हुए 10 पुलिसकर्मी स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स (एसडब्ल्यूएटी) युनिट के सदस्य थे। हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता कि हमला किसने किया।