लखनऊ:  उत्तर प्रदेश शासन ने चालू वित्तीय वर्ष में अशोकचक्र श्रृंखला से अलंकृत उत्तर प्रदेश के 14 नागरिकों को 20,76,301 रूपये की एक मुश्त एवं वार्षिकी धनराशि मंजूर की हंै। जिन लोगों को धनराशि मंजूर की गई है उनमें मरणोपरान्त शौर्यचक्र से अलंकृत बागपत के शहीद चन्द्रशेखर की पत्नी श्रीमती आशा देवी को 13,26,301 रूपये, लखनऊ के शहीद मेजर कमल कालिया की पत्नी श्रीमती अर्चना कालिया को 50,000 रूपये, मेरठ के शहीद सिपाही देवेन्द्र कुमार की पत्नी श्रीमती सुनीता देवी को 50 हजार रूपये, मेरठ के ही शहीद नायक अनिल कुमार की पत्नी श्रीमती सविता देवी को 50 हजार रूपये, एटा के शहीद नायक रामसिंह की पत्नी श्रीमती ज्ञानवती को 50 हजार रूपये, एटा के ही शहीद हवलदार वीरेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती किरन देवी को 50 हजार रूपये मंजूर किये हैं। 

इसी प्रकार शौर्य चक्र से अलंकृत जीवित जिन लोगों को यह धनराशि दी गई है उनमें सहारनपुर के कर्नल सुनील कुमार को 50 हजार रूपये, सहारनपुर के ही ओ0ई0एम0 सतीश कुमार को 50 हजार रूपये, मेरठ के मेजर गौरव सिंह को 50 हजार रूपये, मेरठ के ही कैप्टन राहुल सिंह को 50 हजार रूपये, रायबरेली के श्रीराम नरेश को 50 हजार रूपये तथा मेरठ के मेजर सौरभदत्त खोलिया को 50 हजार रूपये दिये गये हंै।

इसी श्रंृखला में कीर्तिचक्र से अलंकृत मेरठ के शहीद सैपर अजमेर अली की पत्नी श्रीमती अबरीशा खातून को एक लाख रूपये तथा मेरठ के ही शहीद लांस नायक सोहनवीर सिंह की पत्नी श्रीमती  प्रभा देवी को एक लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री हरिराज किशोर ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।