लखनऊ।  कानपूर में धमाकों से कचहरी थर्रा उठी, आनन फानन न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला जज अरुण कुमार गुप्ता, एडीएम सिटी अविनाश सिंह संग पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंचा। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्ते ने कोना-कोना छाना तो सुतली बम फटने के साक्ष्य मिले, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हुए इन धमाकों को लेकर अधिकारी संजीदा भी हैं। जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

सामान्य दिनों की तरह आज भी कचहरी में भीड़भाड़ थी। दोपहर करीब एक बजे अदालतों के बाहर भीड़ लगी थी। इसी बीच ग्राउंड फ्लोर में एक तेज धमाका हुआ तो बम फटने की आशंका में लोग भागने लगे। दहशत और भय के इस माहौल में वकील भी भारी संख्या में ग्राउंड फ्लोर पर एकत्रित हो गए। यहां बारूद की दुर्गंध आने पर वकील, वादकारी डर गए। इसी बीच एक दूसरा धमाका प्रथम तल स्थित गैलरी में हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया और लोगों ने ग्राउंड फ्लोर खाली कर दिया। दस मिनट के अंतराल पर तीसरा धमाका हुआ, इस बार आवाज बार एसोसिएशन से आई थी, तो दशहत में लोग उस ओर भागे। हालांकि तीनों ही धमाकों की लोकेशन अंत तक स्पष्ट नहीं हो सकी। इन तीनों ही धमाकों में न तो कोई हताहत हुआ और न किसी तरह का कोई नुकसान हुआ। इसी बीच वकीलों ने सुरक्षा को चाक चौबंद करने को लेकर पुलिस व प्रशासन विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।