लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने  हिन्दी फिल्म ‘मसान’ और जाँनिसार को मनोरंजन कर से छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। 

मसान फिल्म की शत-प्रतिशत शूटिंग वाराणसी में ही की गई है तथा फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2015 में प्रदर्शित की गयी और इस फिल्म ने दो प्रतिष्ठित अवार्ड-इण्टरनेशनल फेडरेशन आॅफ फिल्म क्रिटिक अवाॅर्ड तथा ए स्पेशल ज्यूरी प्राइज फाॅर प्राॅमिसिंग डेब्यू फिल्मस् जीते हैं।

वहीँ फिल्म ‘जां निसार’ की पूरी शूटिंग प्रदेश में ही की गयी  है। इसके कलाकार, निर्माता एवं निर्देशक उत्तर प्रदेश से ही हैं। यह फिल्म साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देती है। इसके साथ ही अवध की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को चित्रित करते हुए सन् 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को भी दर्शाती है।