लंदन। यूनाईटेड किंगडम में हेम्पशायर स्थित एक निजी एयरपोर्ट पर हुई विमान दुर्घटना में कुख्यात अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की बहन और सौतेली मां समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब बिजनेस जेट विमान हेम्पशायर के ब्लेकबुश हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से निकट ही कार नीलामी केन्द्र में आग लग गई।

हेम्पशायर के एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से तीन लादेन के परिवार के थे। लादेन परिवार के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि मृतकों में लादेन की सौतेली मां रज आ हशीम, सौतेली बहन सना बिन लादेन और उसका पति जुहेर हशीम शामिल हैं।

यूनाइटेड किंगडम में सऊदी दूतावास ने एक टि्वटर पोस्ट में कहा कि प्रिंस बिन नवाफ ने लादेन के परिवार को शद्धांजलि अर्पित की है। सऊदी सरकार ने कहा कि विमान सऊदी अरब में पंजीकृत था। उल्लेखनीय है कि ओसामा बिन लादेन सितम्बर 2011 के आतंकी हमलों का मास्टर माइंड था। मई 2011 में अमरीका के नेवी सील के एक अभियान में उसे मार डाला गया था।