लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, राम नाईक ने आज रवीन्द्रालय में महाराजा छीता पासी सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शराब मुक्त समाज बनाने हेतु मण्डलीय नशा मुक्ति जनसंदेश यात्रा के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा मुक्ति का संदेश समाज और राष्ट्र के विकास का संदेश है। गलत आदत सुधारने के लिये स्वयं पर संयम रखकर दूसरों को प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति का निर्णय पूरा समाज ले तो समाज में परिवर्तन आ सकता है।

श्री नाईक ने कहा कि नशे से पूरा परिवार उजड़ जाता है। यदि व्यापक पैमाने पर नशा मुक्ति का अभियान चलाया जाए तो सफलता मिल सकती है। व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना चाहिए। योग के माध्यम से नशे पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को जनांदोलन बनाये।

पूर्व गृहमंत्री रामलाल राही ने कहा कि नशाखोरी समाज की सबसे बड़ी बुराई है। शराब का प्रयोग अपराध की जड़ है। सामाजिक कार्य में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पक्षपातरहित समाज आज की जरूरत है। इस अवसर पर श्री सूबेदार सुमन, पूर्व मेयर फरीदाबाद हरियाणा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें।

राज्यपाल ने इस अवसर पर रामदयाल वर्मा की नशे मुक्ति पर लिखे 75 दोहे की दोहावली का लोकार्पण भी किया।