पटना: जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित करने, महंगाई, भ्रष्टाचार व केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में आज लालू प्रसाद के आह्वान पर राजद ने बिहार बंद व्यापक दिख रहा है। कई राष्ट्रीय राजमार्ग और बाजार बंद हैं। वाहनों की आवाजाही भी कम दिख रही है। सबसे ज्यादा परेशानी गांधी सेतु में फंसे लोगों को झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि इस जाम में दूध की गाड़ी और एम्बुलेंस भी फंसे हुए हैं। जदयू ने भी इस बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया है। हाजीपुर पटना रोड और गांधी सेतु को राजद कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है।

बेगुसराय में एनएच 31 और 24 को जाम कर दिया गया है। राजद ने बिहार बंद के दौरान महात्मा गांधी सेतु को सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर जाम कर दिया। हाजीपुर टोल प्लाजा तक वाहनों की कतार लगी है। दूध की गाडी, एम्बुलेंस भी जाम में फंसे हैं। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह थप हो गई। लोग गाड़ियों से उतरकर पैदल पटना जा रहे थे। रामाशीष चौक पर टायर जलाकर रोड जाम कर दिया है। एक भी दुकान अभी नहीं खुली है। अभी ट्रेन को बाधित नहीं किया है। गोपालगंज में हथुआ स्टेशन पर भी राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया है।