लखनऊ: महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. (एमएण्डएम लि.) ने आज यहां अपना SUV Thar सीआरडीई लांच किया। यह नई सीआरडीई बढ़े हुए एक्सटीरियर के साथ तथा सारे नए इंटीरियर्स जिसमें आराम एवं आसानी जैसी सुविधाएं है इस वाहन को अगले स्तर का शानदार आॅफ रोडर बनाने में सफल रहे हैं। आॅफ रोड चालन के प्रति उत्साहित एवं ऐसे लोग जो अपने को एक अनूठे अंदाज में दिखाना चाहते है किे लिए नई थार सीआरडई पेश की गई है और यह काफी प्रतिस्पर्धात्मक कीमत 8.03 लाख(एक्स शोरूम नासिक) में उपलब्ध करवाई जा रही है।

इस गाड़ी को सबसे पहले साल 2010 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक कंपनी ने इस गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन अब इस गाड़ी को कुछ आकर्षक बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है।

नई थार में  प्रीमियम इंटिरियर जिसमें नया ब्लैक बेज डैशबोर्ड, अधिक प्रीमियम एवं चौड़ी सीट्स, रिडिजाइन किया गया सेंटर बेजल, नया स्पोर्टी 3पाॅड इन्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टेयरिंग व्हील एवं गियर नाॅब, रिडिजाइन किया गए एसी वेन्ट्स, नया विण्डशील्ड डिमिस्टर और डोर ट्रिम्स इसके सफर को और सुविधाजनक बनाने कि लिए नया लाॅकेबल ग्लोव बाॅक्स और नया फ्लोर कन्सोल कप होल्डर्स के साथ पेश किया गया है। 

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नई थार सीआरडीई ने अपनी दिग्गज आॅफ रोड सुविधाएं जैसे इसकी एक्सट्रीम 44 डिग्री एप्रोच एंगल, 27 डिग्री डिपार्चर एंगल, 200 एमएम का हाई ग्राउण्ड क्लीयरेंस, शक्तिशाली 2500 सीसी का सीआरडीई इंजन तथा स्टैण्डर्ड 4व्हील ड्राइवल हाई व लो अनुपात के साथ।