लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ पत्नी की हत्या के मामले में सीमा सिंह ने अपनी पुत्री की फिरोजाबाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में विवेचक को बयान दर्ज कराए।

फीरोजाबाद से आए विवेचक क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अतर सिंह, महिला थाना एसओ मिथलेश सेंगर ने आज शाम को सारा की मां सीमा सिंह के आवास, गोमतीनगर में उनसे मुलाकात की। इसके बाद विवेचक ने सीमा सिंह से 59 सवाल पूछे। इन 59 बिंदुओं पर सीमा सिंह के बयान दर्ज कराए गए। इन बयानों की वीडियो रिकार्डिंग भी हुई। सारा की मां सीमा सिंह ने कहा करीब तीन माह पहले सारा ने उनसे गर्भ धारण की बात बताई थी। उन्होंने कहा कि कहा सारा गर्भवती थी। उन्होंने अमनमणि पर दोहरी हत्या का आरोप लगाने के साथ ही उसको कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।