नई दिल्ली: मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों का हंगामा जारी है। कांग्रेस के सांसद आज भी काली पट्टी पहन कर सदन में आए।

आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि विपक्ष का विरोध कैमरे पर दिखाया नहीं जा रहा है। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि पीएम हवा में बात करते हैं। मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा किया था। प्रधानमंत्री ने व्यापमं घोटाले,ललित गेट पर कुछ भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री के शब्दों में कुछ वजन होता है। पीएम की खामोशी से हमें फायदा होगा। सुषमा स्वराज ने अपराध किया है। उन्हें जेल जाना होगा।