श्री जे0एन0पी0जी0 में जुलॉजी स्टूडेंट्स इंडक्शन मीट 2015 का आयोजन 

लखनऊ: श्री जे0एन0पी0जी0 के जुलॉजी डिपार्टमेंट ने आज इंडक्शन मीट 2015 का आयोजन किया  जिसमें कालेज के वर्तमान स़त्र के छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। 

विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा विश्वकर्मा ने कहा कि छात्र.छात्राओं के जीवन एवं करियर निर्माण में अभिभावक एवं शिक्षकों दोनो का समान योगदान होता है। पढाई के दौरान दोनो के बीच परस्पर संवाद छात्र.छात्राओं को भटकाव से बचाते है और अपनी दिशा स्पष्ट करने में मददगार साबित होते है। जूनियर एजुकेशन में तो ऐसा देखने को अकसर मिलता है किन्तु उच्च शिक्षा में ऐसी कोशिशें कम देखने को कम ही मिलता है। डा विश्वकर्मा ने छात्रों से कहा कि आप सभी वर्तमान छात्रों के सम्पर्क में रह कर बेहतर तैयारी कर सकते है। उन्होंने छात्रों को विभाग की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि थ्योरी व प्रैक्टिकल क्लासेज में 75 प्रतिशत अटेंडेंस की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान उनके साथ डा अंजू अग्रवाल, डॉ वीके दिवेदी, डा नीतू मित्तल डा सीएन सक्सेना, डा राजेश गुप्ता व डा असीम उमेश सहित कई प्रवक्ता भी मौजूद थे।