श्रेणियाँ: देश

जंग ने रद्द की स्वाति की नियुक्ति

उपराज्यपाल के दफ्तर ने कहा, दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली महिला आयोग में अध्यक्ष के तौर पर स्वाति मालिवाल की नियुक्ति रद्द कर दी है। इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में दिखी मिठास फिर खटास में बदल गई है।

उपराज्यपाल के कार्यालय की ओर से इस मामले में कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने फ़ाइल भेजकर नई अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में उनसे मंज़ूरी नहीं ली। एलजी कार्यालय की ओर सीएम केजरीवाल के दफ्तर को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि 2002 के गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक़ दिल्ली में सरकार का मतलब उपराज्यपाल है (एलजी) है। पहले भी दिल्ली महिला आयोग में नियुक्ति एलजी की मंज़ूरी होती रही हैं। वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि ये नियुक्ति एलजी के अधिकार में नहीं आती।

स्वाति मालिवाल जयहिन्द ने सोमवार को ही पदभार ग्रहण किया है। वहीं मंगलवार को एलजी ने यह आदेश जारी किया है।

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जानबूझकर यह काम कर रहे हैं। उन्हें काम नहीं करना है, वह उपराज्यपाल के जरिए केंद्र से लड़ाई करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि जब उन्हें हटाने की कवायद दिल्ली सरकार ने की थी तब उन्होंने सीधे उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी थी और वहां वे कारण बताने में असलफ रहे और वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए। बरखा का कहना है कि केजरीवाल को नियमों के बारे में पूरी जानकारी है।

बता दें कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में अधिकारों को लेकर जो लड़ाई जारी है उसके कई मामले दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं।

उल्लेखनीय है कि स्वाति मालिवाल जयहिन्द दिल्ली सीएम केजरीवाल की करीबी रही हैं और 2007 से उनके साथ काम करती रही हैं और फिलहाल दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री के सलाहकार के पद पर हैं। आरोप यह भी लगे कि स्वाति, केजरीवाल की रिश्तेदार हैं। लेकिन खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका खंडन किया।

उल्लेखनीय है कि स्वाति मालिवाल पार्टी के हरियाणा के नेता नवीन जयहिन्द की पत्नी हैं और दंपती केजरीवाल के साथ आंदोलन में सक्रिय रही है। केजरीवाल का जब योगेंद्र यादव के साथ विवाद हुआ था तब भी नवीन जयहिन्द ने तमाम वार यादव पर किए थे। बताया यह भी गया कि नवीन जयहिन्द की वजह से ही पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच में मतभेद पनपे और दरार इतनी बढ़ी की आम आदमी पार्टी ने योगेंद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

Share

हाल की खबर

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024