नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के चीफ कोच पॉल वैन ऐस ने 5 महीने पहले ही कोच का कार्यभार संभाला था, लेकिन अब पॉल को बर्खास्त कर दिया गया है। हॉकी टीम ने फिलहाल कोच को बर्खास्त करने के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

दरअसल पॉल नेशनल टीम के कैंप में वक्त पर रिपोर्ट नहीं कर पाए थे, जो रविवार को हिमाचल प्रदेश के शिलारू में एसएआई सेंटर में शुरू हुआ था। खबरों की मानें तो पॉल को हटाने की चर्चा तब हुई जब वे हाल ही बेल्जियम में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमी फाइनल्स में भारत की परफॉर्मेस पर अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलेशिया के साथ क्वाटर फाइनल के बाद सेमी फाइनल में पॉल और भारतीय हॉकी के प्रेसीडेंट नरेंद्र बत्रा में सार्वजनिक विवाद हुआ था। इस दौरान मैच के बाद बत्रा ग्राउंड में गए और प्लेयर्स से बात की, तभी पॉल ने दखलअंदाजी करते हुए उन्हें ग्राउंड छोड़ने के लिए कहा। यही से दोनों के बीच विवाद हुआ।