लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने ईद के मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है और उनकी खुशहाली की कामना की है। 

ईद-उल-फित्र की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में आजम खां ने कहा है कि ईद का दिन पवित्र रमजान माह में एक महीने तक रोजे रखने और इबादत करने का इनाम है।  इस मुबारक मौके को हंसी-खुशी से और मिलजुल कर मनाना चाहिए।  इस मौके पर अपनी खुशियां उन लोगों से जरूर बांटनी चाहिए जो गरीब हैं और साधन संपन्न नहीं हैं।  यह त्यौहार ऐसे लोगों की आर्थिक मदद करने का सन्देश देता है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे इस त्यौहार को आपसी सौहार्द के माहौल में मनाएं।