मुख्यमंत्री ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया 

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करके ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। जनसंख्या वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनसामान्य को जागरूक किया जाना आवश्यक है। यह जानकारी देना भी जरूरी है कि छोटा परिवार ही खुशहाली का आधार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जनसंख्या वृद्धि की दर को नियंत्रित करना जरूरी है। 

मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ‘जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा जनसंख्या स्थिरता पखवारा (11 से 24 जुलाई) का शुभारम्भ भी किया। जागरूकता पखवारे के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक सी0डी0 भी लाँच की, जिसमें परिवार नियोजन व छोटे परिवार के महत्व को दर्शाया गया है। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की, जिस पर लोगों ने हस्ताक्षर कर प्रदेशवासियों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन उपलब्ध कराने के लिए संकल्प लिया। 

ज्ञातव्य है कि जागरुकता रैली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सिफ्सा एवं इण्डिया हेल्थ एक्शन ट्रस्ट यू0पी0 की सहयोगी संस्थाएं यूनिसेफ, वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन, बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन, पापुलेशन सर्विस इण्टरनेशनल, हिन्दुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट, वल्र्ड विजन, पापुलेशन फाउण्डेशन आॅफ इण्डिया, परिवार सेवा संस्थान, फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन आॅफ इण्डिया, एब्ट एसोसिएशन, जपाईगो, ग्लोबल हेल्थ सर्विसेज, मैरी स्टोप्स इण्डिया, जननी व पाथफाइंडर इण्टरनेशनल के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों, एन0सी0सी0 नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थी, स्वयं सेवी संगठन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल थे। रैली में लोगों का गजब का उत्साह दिखायी दिया। 

रैली मंे मोटर साइकिल तथा साइकिल सवार भी शामिल थे। साइकिल रैली का नेतृत्व श्री राजेश बांगिया, डाॅ0 अतुल मित्तल व श्री राजाराम यादव ने किया तथा मोटर साइकिल का नेतृत्व श्री अखिलेश श्रीवास्तव व श्री आई0बी0 श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन, राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चैधरी, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल, जन्तु उद्यान राज्य मंत्री शिव प्रताप यादव, जनप्रतिनिधिगण, सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन  मौजूद थे।