लखनऊ: मौसम विभाग ने पांच से सात जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दरम्यान पूर्वांचल में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है।

शनिवार चार जुलाई को बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके बाद पांच, छह व सात जुलाई को देश के कुछ अन्य राज्यों के साथ उ.प्र. में भी बारिश होने के आसार हैं। अगले चौबीस घण्टों में प्रदेश में छिटपुट बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

शुक्रवार को मानसून की ट्रफ लाइन गोरखपुर, बरेली, भागलपुर व कोलकाता से होकर गुजर रही थी। बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक चार सेण्टीमीटर बारिश राठ में रिकार्ड की गयी। इसके अलावा अतर्रा और झांसी में 2-2, बलिया, रिगोली, घोसी, ककराही और मवाना में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद हल्की बौछारें पड़ीं जिससे दिन भर की तेज उमस और चिपचिपी गर्मी से जनजीवन को राहत भी मिली।