नई दिल्‍ली: बेल्जियम में खेले जा रहे वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफ़ाइनल टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में भारत ने इटली को हराकार ओलिंपिक में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरक़रार रखा है।

भारतीय महिलाओं ने इटली को पेनल्टी शूट आउट में हराया। 60 मिनट तक 1-1 और फिर पेनल्टी शूटआउट में 4-4 की बराबरी के बाद भारत और इटली के बीच मैच का नतीजा सडेन डेथ के ज़रिये तय होना था।

2013 जूनियर वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट की बेहतरीन खिलाड़ी रानी रामपाल ने ये अहम मौक़ा भी हाथ से नहीं जाने दिया। और फिर भारतीय गोलकीपर सविता ने इटली की खिलाड़ी को सडेन डेथ के दौरान नेट तक नहीं पहुंचने दिया।

भारत को अब पांचवे और छठे स्थान के लिए मैच खेलना पड़ेगा जिससे टीम के रियो का टिकट हासिल करने की उम्मीदें जगी हुई हैं। इत्तिफ़ाकन रानी रामपाल ने ही मैच के तीसरे क्वार्टर में (33वें मिनट में) गोल कर स्कोर को बराबरी पर लाया था। और फिर शूटआउट के दौरान भी उन्होंने दो गोल किए जिसने इटली को हारने पर मजबूर कर भारत को बेहद अहम जीत दिला दी।

पांचवें-छठे स्थान के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की टक्कर बेल्जियम और जापान के बीच मैच की विजेता टीम से 4 जुलाई को होगी।