नई दिल्ली: डीएमके नेता स्टालिन ने अपने पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया। ये घटना उस वक्त हुई जब स्टालिन कार्यकर्ता के साथ चेन्नई मेट्रो में यात्रा कर रहे थे। ये घटना बुधवार को हुई। तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने इस पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ऐसे व्यवहार को एक विधायक के लिए अच्छा नहीं बताया।

स्टालिन ने थप्पड़ मारने की बात से इन्कार करते हुए कहा कि वह पार्टी का कार्यकर्ता था। वह पास ही खड़ा था, मैने उसे हटने के लिए कहा। मैं हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहा था इसी दौरान मेरा हाथ उसके चेहरे से टकरा गया। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मैने उसे थप्पड़ मारा।

हालांकि वीडियों में स्टालिन को पास खड़े व्यक्ति को थप्पड़ जड़ते देखा गया। वह व्यक्ति स्टालिन के बिल्कुल पास ही खड़ा था। उसे वहां से हटने के लिए कहा गया लेकिन बात नहीं मानने पर उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। गौर हो कि बुधवार को स्टालिन हाल ही में शुरू हुई चेन्नई मेट्रो में यात्रा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान डीएमके के कई कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे।