सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ का निर्वाचन

लखनऊ: सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ उ.प्र का पूर्व घोषित अधिवेशन सम्पन्न हो गया। दारूलशफा में आयोजित अधिवेशन में निर्वाचन अधिकारी बाबूराम और वेदप्रकाश तथा सहायक चुनाव अधिकारी वी.एन.राय प्रान्तीय महामंत्री भण्डारपाल संघ ने निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त अध्यक्ष पद पर विजय किशोर मिश्रा और महामंत्री पद पर नीरज चतुर्वेदी को निर्वाचित घोषित किया।

निर्वाचन के उपरान्त निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान में विजय कुमार तिवारी ने अपने प्रतिद्धंदी शशिकांत श्रीवास्तव को 20 मतों से पराजित किया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डी.पी. सिंह ने अपने प्रतिद्धंदी अमरीष त्यागी को 9 मतो तथा महामंत्री पद पर नीरज चतुर्वेदी ने राजेन्द्र कुमार को 134 मतों से पराजित किया। निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कराई गईं। नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने इस दौरान सर्वसम्मति से संघ के संरक्षक पद पर पूर्व अध्यक्ष प्रेमानंद चतुर्वेदी को चुना। नई कार्यकारिणी ने अति शीघ्र राजस्व अधिकारियों की पाॅच सूत्रीय मांगों को लेकर वृहद आन्दोलन की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की उपेक्षा से राजस्व अधिकारियों की कई जायज मांगें लम्बे अरसे से लम्बित पड़ी है।