लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी का प्रस्तावित दौरा रद होने पर नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने तंज कसा कि दूसरी बार सभा रद होने के बाद अब प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह दिल्ली में अपने प्रधानमंत्री कार्यालय से ही शिलान्यास और उद्घाटन का बटन दबाना शुरू कर दें।

प्रेस को जारी अपने बयान में आजम ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को अब तक कोई भी बाधा, कोई भी सैलाब सभा करने से रोक नहीं सका। सभा स्थल चाहे पानी से भरा हो, बारिश हो रही हो, जनता कम हो या फिर ज्यादा, लेकिन ऐसा कभी न हुआ जब नेताजी किसी रैली में न पहुंचे हों। आजम ने कहा कि वाराणसी के विकास से संबधित जो योजनाएं हैं, वह सब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या फिर खुद उनके (आजम खां) के विभाग द्वारा तैयार की गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को केंद्र सरकार की ओर से 25 लाख रुपये सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।