नई दिल्ली। “ललितगेट” मामले में चारों ओर से घिरी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की “काली करतूतों”को ढकने के लिए “ललित कला अकादमी” खोल ली है।

कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडाक्कन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लगता है भाजपा ने ललित कला अकादमी खोल ली है ताकि वह अपने प्रवक्ताओं को इस बात की ट्रेनिंग दे सके की ललित मोदी को कैसे बचाया जाए।

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हन राव द्वारा ललित मोदी को “पीडित” करार दिए जाने वाले बयान पर बोलते हुए टॉम ने कहा कि विवाद को अगर आप अंतिम रूप देते हैं तो इसका यही अर्थ है कि मोदी को हिफाजत की जरूरत है। हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा के लोकसभा सांसद आर के सिंह ने मोदी को “भगोड़ा” बताया है।