काबुल। अफगानिस्तान की संसद पर आत्मघाती हमला करने वाले आतंकियों को ढेर करने के लिए एक अफगानी कमांडर सुर्खियों में है। इस कमांडर का नाम है मोहम्मद इसा खान। हमले के दौरान ईसा ने अकेले ही सभी 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। उसकी बहादुरी से खुश होकर सरकार ने उसे सम्मानित किया है।

सोशल साइट पर ये कमांडर मशहूर हो गया है और उसे लेकर खूब ट्वीट हो रहे हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ईसा खान की बहादुरी को देखते हुए उसे अपने ऑफिस बुलाकर सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने ईसा को एक घर ईनाम में दिया है।

गनी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने ईसा खान को अपने ऑफिस बुलाकर सम्मानित किया। इसके अलावा सांसदों ने ईसा खान को प्रमोशन देने की भी मांग की है। सांसदों ने ईसा को नकद ईनाम का भी ऐलान किया है। ईसा खान ने कहा कि वह गेट पर तैनात था जब हमला हुआ। इसके बाद मैंने पोजिशन लेकर एक के बाद एक सभी 6 आतंकी को ढेर कर दिया।