पणजी : अपने विवादित बयानों को लेकर आलोचना और उपहास का शिकार बने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि वह अगले छह महीने तक मीडिया से बात नहीं करेंगे।

उनसे जब एक पत्रकार ने रक्षा से जुड़े मुद्दों के बारे में उनकी टिप्पणी मांगी तो उन्होंने कहा, ‘मैं छह महीने तक मीडिया से बात नहीं करूंगा।’ पिछले साल नवंबर में रक्षा मंत्री नियुक्त किए गए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर पणजी में एक अस्पताल की आधारशिला रखने आए थे।

रक्षा मंत्री ने अपने विभाग से संबंधित किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया। उनसे उनके हाल के इस कथित बयान के बारे में भी पूछा गया था कि भारतीय सेना का महत्व घट गया है, क्योंकि देश ने पिछले 40-50 सालों में कोई लड़ाई नहीं लड़ी। इससे पहले भी ‘आतंकवादियों का सफाया आतंकवादियों के जरिए करने’ और ‘चीन में बनने वाले गणेश की मूर्तियों की आंखे छोटी होने’ जैसे उनके कई बयानों की भी आलोचना हुई थी।